एक बार हिमांशु और प्रिया जिनकी शादी कुछ दिन पहले ह हुई थी। दोनों हनीमून के लिए मुंबई से गोवा जा रहे थे। प्रिया और हिमांशु दोनों की लव मैरिज हुई थी और दोनों इस ट्रिप पर जाने से बहुत खुश थे। प्रिय बोली “ओह माय गॉड… हिमांशु मुझे तो यकीन ही नहीं होता हमारे घरवाले आखिर मान कैसे गए इस शादी के लिए” हिमांशु बोला “हां पता नहीं क्या क्या करना पड़ा हमे, आखिर उन्हें मनाने क लिए।
कार अपनी स्पीड पर चल रही थी। मुंबई से गोवा का रास्ता 12 घंटो का है चलते चलते रात काफी हो गयी थी. हिमांशु गाड़ी चलाते हुए काफी
थक्क गया था। इसी बिच थोड़ा आगे चल कर उन्हें एक होटल दिखाई देता है। हिमांशु “ प्रिया मुझे काफी थकान हो रही है अब इसी होटल में रुक जाते है. सुबह उठकर दुबारा निकल लेंगे”. प्रिया बोली “ ठीक है जैसा आपको सही लगे हम वैसा कर लेंगे”।
दोनों ने अपनी कार होटल की पार्किंग में लगाई और सीधा पहुंचे रिसेप्शन पर। वहा पर एक अधेड़ उम्र का आदमी उन्हें देखते ही शैतानी हसी हस्ते हुए बोला “अरे तो आ ही गए आप लोग हम लोग कबसे आपका इंतज़ार कर रहे थे”। उसकी आवाज़ और बात सुनकर दोनों थोड़ा डर गए और हिमांशु बोला “आप को कैसे पता चला कि हम आने वाले है”। जिस पर वो अधेड़ उम्र का आदमी दुबारा एक शैतानी भरी आवाज बोला “अरे साहब हम तो इसलिए ऐसा बोल रहे थे क्युकि यह काफी टाइम से कोई नई आया तो फिर तो हमे अपने मेहमानो का इंतज़ार रहेगा ही ना” ।
प्रिया को वो आदमी सही नहीं लगा वो हिमांशु के कान में बोली “सुनो मुझे यहां पर कुछ ठीक नहीं लग रहा चलो किसी और होटल चलते है”। जिस पर हिमांशु बोला “अरे तुम डर क्यों रही हो मैं हु तुम्हारे साथ और अब पता नहीं अगला होटल कितनी दूर होगा, एक ही रात की तो बात है यही रुक जाते है”। उस आदमी ने उहे रूम नो 104 की चाबी देदी और जब वो लोग कमरे की और बड़े ही थे तभी वो आदमी बोला “साहब रात को 2 बजे के बाद कमरे का दरवाज़ा मत खोलना और न ही बहार निकलना, नहीं तो कुछ भी हो सकता है”।
हिमांशु प्रिया को बोला “लगता है पागल है ये” और दोनों कमरे में चले गए.“हिमांशु मैं नहाने जा रही हु” प्रिय हिमांशु को बोलकर नहाने चली गयी. हिमांशु बेड पर लेटा ही था तभी प्रिया क़े चिकने क आवाज़ उसको आयी। हिमांशु भाग कर बाथरूम क़े दरवाज़े के पास पहुंच कर दरवाज़ा खटखटाने लगा और चिल्ला कर बोला प्रिया क्या हुआ दरवाज़ा खोलो प्रिया…” तभी प्रिया ने एकदम से दरवाज़ा खोला और हिमांशु का घबराया चेहरा देख कर बोली “हिमांशु क्या हुआ इतने घबराये हुए क्यों हो?” हिमांशु बोला “क्या तुम अभी चिलायी नहीं थी? जिसपर प्रिया ने मना कर दिया कि नही वो तो नही चिलायी. अभी कुछ टाइम बिता ही था और दोनों अब आराम से बेड पर बाते कर ही रहे थे कि “कैसे वो एक दूसरे से मिले थे, उनकी कॉलेज की कुछ अच्छी यादे सब याद कर ही रहे थे कि अचानक उनके कमरे के दरवाज़े पर खटखट हुई. हिमांशु चैक करने के लिए जब दरवाज़े की और बड़ा तभी प्रिया ने घड़ी की और देखा तो 2 बज चुके थे।
प्रिया को उस आदमी की बात याद आयी और उसने हिमांशु को रोका और कहा “सुनो तुम्हे उस आदमी की बात याद है न दरवाज़ा खोलना और न ही बहार आना 2 बजे क बाद”। हिमांशु बोलै “तुम उस पागल की बात को सच मान रही हो” हस्ते हुए हिमांशु ने दरवाज़े से बाहर देखा तो वहां कोई नही था.वो वापिस आकर बेड पर बैठा ही था की फिर दरवाज़े पर किसी ने नॉक किया. हिमांशु गुस्से में आ गया और उसने दरवाज़ा खोल दिया और जैसे ही उसने दरवाज़ा खोला….. वहां कोई नही था।
हिमांशु गुस्से से रिसेप्शन की ओर गया और वह पहुंच कर वो जोर से बोला “मैनेजर कहा हो तुम ये मेरे कमरे के बाहर कोई आकर दरवाज़ा खटखटा रहा है पर वहा पर कोई नही था उसकी आवाज़ से भी कोई नही आया और उसने जब ध्यान से देखा तो ऐसा लग रहा था मानो होटल न होकर एक खण्डर है । उसको अब डर लगने लगा उसको वहा कुछ भी सही नहीं लग रहा था। वो भाग के रूम में गया और प्रिया का हाथ पकड़ कर जल्दी से होटल से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। रूम से दोनों निचे उत्तर रिसेप्शन पर पहुंचे ही थे तभी एक आवाज़ से दोनों के कानो में पड़ी और वो आवाज़ सुन कर मानो उनकी जान हलक में आ गयी हो “साहब आपको मना किया था न कि कमरे से बाहर मत निकलना पर आप लोग भी कहाँ मानते हो” बोलकर वो एक शैतानी हस्सी हसा। “आप जैसे कितने लोग यहा आते है. सबको इस होटल के रूल्स बताता हु पर कोई नही मानता।
सबके सब फिर यही मरते है. मैं क्या करू मरना पड़ता है उन्हें” प्रिया डरते हुए बोली “आप कौन हो हमने आपका क्या बिगाड़ा है. देखो जो आप कोई भी हो हमे जाने दो. हम.. हम आगे से कभी रूल्स नई तोड़ेंगे” जिस पर वो आवाज़ बोली “ मैने भी किसी का कुछ नही बिगाड़ा था. मैं भी तो बस अपना होटल ही चला रहा था। एक दिन जब वो लोग आये और मैंने जब उन्हें होटल क रूल्स बताये कि यहा शराब पीना मना है तो उन्होंने मुझे मारा और होटल में अधमरा छोड़ कर पुरे होटल को आग लगा दी”. “तब से आज तक मैं बस आप जैसे गेस्ट्स का वेट करता हु कि कोई आये और जिसका मैं शिकार कर सकु”। हिमांशु प्रिया को लेकर तेजी से होटल के बाहर की तरफ भागने लगा। इतने में एक शीशे का टूड़का उसके पेट के आर पार चला गया। वो निचे गिर गया. प्रिया ने रोते हुए उसे उठाने की कोशिश की “हिमांशु चलो यहा से हमे निकलना होगा” इतने में ही होटल का मेन गेट अपने आप बंद हो गया और उस गेट के आगे एक आदमी की परछाई दिखाई दे रही थ। जब प्रिया ने ध्यान से देखा तो ये व्ही मैनेजर था वो धीरे धीरे उन दोनों की तरफ आ रहा था वो दोनों उसे देख कर वहा से पीछे की और भागने लगे।
हिमांशु के पेट से काफी खून निकल रहा था और अब उससे ज्यादा भागा नही जा रहा थ। वो निचे गिर गया और प्रिया को बोला “प्रिया तुम्हे मेरे बिना जाना होगा मैं यहा रह कर उसे रोकने की कोशिश करता हु तुम जाओ यहा से। प्रिय जिस पर रोने लगी और बोली नही मैं तुम्हे छोड़ कर नई जाउंगी”। जिस पर हिमांशु बोला “तुम्हे मेरी कसम तुम जाओ मैं तुम्हे यहा कुछ नही होने दूंगा तुम जाओ” और प्रिया को धक्का दे दिय। प्रिया रोती हुई वहा से भागने लगी उसकी आँखों में आंसू और हिमांशु से जुदा होने का गम था। भागते भागते प्रिया को एक बेसमेंट मिला वो उसके अंदर चली गयी. बेसमेंट में काफी अँधेरा था प्रिया थोड़ी सी आगे बड़ी ही थी कि किसी चीज़ से टकराकर वो ज़मीन पर गिरी उसने अपनी फ़ोन की लाइट ऑन करके देखा तो वो किसी का हाथ था। वो घबरा कर उठी और उसने फ़ोन की लाइट से जब सारा बेसमेंट देखा तो वह हर तरफ लाशें ही लाशें थी।
इतनी लाशें देख कर वो पागल हो रही थी इतने में ही उसको एक अव्वाज़ सुनाई दी “देखा मेम साहब क्या होता है रूल्स न मानने वालो का हाल” और हिमांशु का सर उसके पैरो में गिरा उसको देख कर वो जोर से चिलाया । और पीछे हटी तो अपने पीछे उसको किसी के होने का एहसास हुआ. जैसे ही उसने मूड कर पीछे देखा तो वहीं मैनेजर उसके पीछे खड़ा था और हस रहा था। उसके एक हाथ में तलवार थी। उसने उस तलवार से प्रिया की गर्दन उड़ा दी थी। अब सुबह हो चुकी थी हिमांशु की कार एक खण्डर के पास खड़ी थी। वहा बस खण्डर था। एक हफ्ते बाद 4 दोस्त जो गोवा के लिए निकले थे रात 11 बजे उसी होटल पर आके रुके। रिसेप्शन पर गए तो वहीं अधेड़ उम्र का आदमी खड़ा था. “एआईए आईये आपका ही इन्तज़ाएर कर रहे थे। हमारे यहां कुछ रूल्स है हमारे यह ड्रिंक करना मना है”।
अगर आप ये कहानी सुन्ना चाहते हो तो हमारे यूट्यूब चैनल से सुन सकते हो। निचे वीडियो का लिंक है।