Kya Instagram Down Hai: instagram एक लोकप्रिय social media platform है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं . halanki, 5 march, 2024 ko, कई user ने बताया कि वो लोग instagram को use नहीं कर पा रहे है। कई इंस्टा Users दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – X (Twitter) और टेलीग्राम पर इसकी जानकारी शेयर कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम प्लेटफार्म अपनी Reels और फोटोज के कारण जाना जाता हैं और लगभग 1.4 बिलियन इंस्टाग्राम का इस्तमाल करते हैं। पर इस समय 5 मार्च 2024 के दिन रात 9 बजे के आस पास से इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म डाउन चल रहे हैं, जिसके कारण कोई भी इन्हे इस्तमाल नहीं कर पा रहा हैं। इसके आलावा कई Users तो आटोमेटिक ही अपने इंस्टा और फेसबुक अकाउंट से Log Out हो चुके हैं।
downdetector, एक वेबसाइट है जो आउटेज की निगरानी करती है, के अनुसार समस्या लगभग 9:00 बजे IST से शुरू हुईं है. उस समय से, website ko 100,000 से अधिक आउटेज रिपोर्ट मिली हैं।
Kya Instagram Down Hai?
5 मार्च 2024 के दिन रात लगभग 9 बजे के आस पास से इंस्टाग्राम डाउन चल रहा हैं, और इसकी जानकारी खुद कई इंस्टा Users ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी हैं। आपको बता दें की ये इंस्टाग्राम डाउन सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में डाउन हुआ पड़ा हैं।