ये एक horror story है |
चार दोस्त देव, राहुल, लकी और रोहन दिल्ली म ग्रेजुएशन कर रहे थे. उनकी गर्मी की छुटियाँ पड़ने वाली थी. तो वो कही घूमने का प्लान बना रहे थे | लकी बोला “यार इन छुटियो म मैं तो घर जा रहा तुम लोग अपना बताओ. जिस पर रोहन बोलै “मैं तो कल ही अपने घर के लिए निकल रहा हु इतनी गर्मी में यह रहकर क्या करूंगा पहाड़ो में आराम से वादियों का मजा तो है कम से कम” तो राहुल बोला “तेरा सही है भाई काश हमारा घर भी पहाड़ो म होता तो मैं तो डिग्री भी घर से ही करता” ये सुन कर सारे हस्स पड़े |
जिस पर रोहन ने कहा “चलो फर एक काम करते है इस बार तुम लोग भी चलो मेरे साथ आराम से छुटियाँ मना कर आएंगे” | रोहन की ये बात सबको अच्छी लगी और राहुल, लकी और देव भी चलने के लिए त्यार हो गए.दूसरे दिन शाम 6 बजे वो लोग बस पकड़ क्र चम्बा जो क हिमाचल प्रदेश म पड़ता है के लिए निकल पड़े. सफर लम्बा था तो वो लोग आराम से अपनी अपनी सीट पर सो गए | सुबह 7 बजे रोहन उनको उठाते हुए बोला “उठो भाई हम पहुंच गए चम्बा” तो लकी रोहन और राहुल पहाड़ो को देख कर बहोत खुश हुए |
Hindi horror Stories – nar pishaach part-2
वो पहली बार किसी हिल स्टेशन आये थे. वो लोग बस से उतर कर रोहन के घर की और चल पड़े. रोहन का घर बस स्टैंड से 30 मिनट की दूरी पर था. घर पहुंच कर रोहन ने तीनो को अपने माता पिता से मिलवाया और रात को खाना खा कर 4रो देव के कमरे में बातें करने लगे. बातो बातो में देव ने रोहन से पूछा ” भाई एक बात बता मैने सुना है पहाड़ो म भूत प्रेत वाली काफी जगह होती है क्या ये सच है”. इस पर रोहन बोला “हां भाई तूने सही सुना है हमारे यहां भी एक जंगल है वो haunted है कहते है रात को वहां पर नर पिशाच घूमता है और अगर रात को कोई भी उस जंगल में जाता है तो कभी वापिस नहीं आता सिर्फ उसकी लाश के कुछ टुकड़े मिलते है” |
इस पर लकी बोला “चल बे मैं इन सब बातो को नई मानता”. राहुल ने हस्ते हुए खा “अरे एक काम करते है क्यों न रात को हम उस जंगल में कैंपिंग करे इसी बहाने हम भी देव तेरे नर पिशाच को देख लेते है”. इस पर राहुल और लकी हस्स पड़े. रोहन ने कहा “देखो दोस्तों ये सब मजाक नहीं है वहा सच में नर पिशाच है और गाँव का कोई भी आदमी वहा रात को तो क्या अब दिन में भी नहीं जाता”. जिस पर देव बोला “रोहन एक बार रात को चलते है हम किसी को नई बताएंगे रात को 1० बजे निकल क्र सुबह 4-5 बजे वापिस”. और लकी और राहुल ने भी देव की इस बात पर हां करदी और 3नो ने मिल कर रोहन को भी मना लिया.अगले दिन वो लोग रोहन के माता पिता से चुपके- छुपाते हुए रात की तयारी करने लग गए. रात को खाना खा कह 4रो रोहन के कमरे में बैठ गए और रोहन के माता पिता का सोने का इंतज़ार करने लगे. रात को जब रोहन के माता पिता सो गए. तो वो लोग चुपके से दरवाज़ा खोल के जंगल की और निकल पड़े |
जंगल रोहन के घर से 1० मिनट की दूरी पर था. 4रो जंगल पहुंच गए. वो लोग अपने साथ थोड़ा खाने पिने का सामान भी लाये थे. जंगल में रात को कीड़ो की आवाज़ सुनाई दे रही थी हर तरफ काफी अँधेरा था. वो लोग जंगल में ऊपर की और पहाड़ी की और चल पड़े. रास्ते में लकी बोला “तुम लोग आगे चलो मैं थोड़ा हल्का होके आता हु ”|. बाकी 3नो धीरे धीरे आगे चल पड़े. वो लोग अब पहाड़ी पर पहुंच चुके थे. उस पहाड़ी से निचे घरो की लाइट्स दिखाई दे रही थी | एकदम शांत और ठंडी हवा चल रही थी. 3नो वहा पर आराम से बैठ गए. उन 3नो एक अध्भुत शान्ति महसूस हो रही थी. इतने में रोहन बोला यार ये लकी खा रह गया. एकदम से उन ३नो को याद आया क लकी तो आया ही नहीं अभी तक. देव बोला “चलो उसे देखने चलते है” जिस पर राहुल बोला “तुम लोग रुको मैं जाता हु साला पागल पता नहीं कहा रह गया”|
Horror Stories in hindi : haunted Hotel
राहुल, लकी को देखने नीचे की और निकल गया. अभी 5 मिनट ही हुए थे की देव और रोहन को झाड़ियों के हिलने की आवाज़ सुनाई दी. दोनों एकदम से डर गए. और उन्होंने जब फ़ोन से टोर्च मरकर देखा तो कोई चीज़ झाड़िओ से दूसरी तरफ भाग गयी. वो लोग धीरे धीरे उस झाडी की और देखने के लिए आगे बड़े एकदम से पीछे से आकर लकी ने उन्हें डरा दिया वो लोग एकदम से बहोत डर गए. लकी दोनों का मजाक उड़ाते हुए बोला “क्यों डर गए दोनों राहुल खा है?”. लकी ने इतना बोला ही था की राहुल की दर्द भरी चीख उन ३नो के कानो तक पहुंची. जिस को सुन कर ३नो की डर के मारे साँसे रुक गयी | उन ३नो ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और वो लोग राहुल को देखने के लिए उस और भागे जिस और से राहुल क चीख की आवाज़ उनको सुनाई दी थी. ३नो को राहुल कही दिख नहीं रहा था इतने में एकदम से कुछ पानी जैसा देव के ऊपर गिरा जब देव ने उसको टोर्च में देखा तो वो खून था. ३नो ने टोर्च मारके जब ऊपर देखा तो ३नो के होश उड़ गए. ऊपर राहुल की आधी लाश एक पेड़ पर पड़ी थी और उसको कोई खा रहा था |
उन 3नो ने क्या देखा और क्या होगा उनके साथ नर पिशाच भाग-2 को पड़ने के लिए क्लिक करे |