कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है, ऐसे घिनौनियत की भी कोई हद होती है।
ये कहानी शुरू होती है, सन् 2019, फिलिपियन के लापू लापू शहर के मार्कडन गाउ में एक 16 साल की लड़की एना जो एक हस्ते खेलते परिवार से थी।
एना एक हस्ती खेलती लड़की, पढ़ाई में अच्छी और पढ़ाई के साथ साथ अपने धर्म को भी सबसे पहले रखती थी। एना अक्सर सुबह से अपना काम करके, चर्च चले जाति थी। चर्च जाकर वह साफ सफाई करती फिर शाम तक घर लौट आती थी। एना के परिवार का स्वभाव बहुत अच्छा रहता , वो सबको अपना मानते और स्नेह से रहते थे। एना को उसके माता पिता ने पाल पोस कर बड़ा किया एना जादा चका चोन में नहीं थी क्योंकि एक मिडिल क्लास परिवार से थी उनका खाना पीना रहना पहनना हो जाता वो उसमे बहुत खुश थे। अब एना का स्कूल भी खत्म होने की कगार पर था और एना ने अपने फ्यूचर प्लांस भी बना लिया।
लेकिन कहते है न नजर लगते देर नही लगती। कहने को एना एक बहुत समझदार लड़की थी। लेकिन एना ने अपनी समझदारी कही खो दी थी। क्युकी एना अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ध्यान देने लगी थी। और ये आदत उसे आगे जाकर बहुत भरी पड़ी।
एक दिन एक काली रात आई और सब कुछ बर्बाद कर गई।
सन 2019, ऐसे तो एना रोज शाम को 8:00 बजे तक घर पहुंच जाया करती थी लेकिन एक दिन 8:30 बज चुके थे और एना के आने का टाइम हो गया था। ऐसे ही करते-करते 9, 10 बज गए और रात होते-होते एना के परिवार वालों को चिंता होने लगी। एना एक 16साल की बच्ची थी इसीलिए उन्हें चिंता सताने लगी कि आखिर इतना समय कैसे हो गया। एना के परिवार वालों ने गांव वालों को सूचित किया, की एना अभी तक घर नहीं आई है और रात होते-होते चिंता और बढ़ती जा रही थी। गांव वालों ने हर जगह देख लिया था लेकिन एना का कोई पता नहीं लग पाया।
अब एना के परिवार वालों के पास पुलिस के पास जाने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं बचा था। एना के परिवार वालों ने जल्द से जल्द पुलिस को खबर करी, लेकिन पुलिस वालों में जोश नहीं दिखा और वह एना को उसी जगह ढूंढते रहे जहां गांव वाले पहले ही एना को ढूंढ चुके हैं। पूरी रात पुलिस वाले और गांव वाले एना को ढूंढते रहे लेकिन एना का कोई पता नहीं चला।
अगले दिन पुलिस स्टेशन में एक फोन आया, वह फोन एक किसान का था, किसान ने कापते हुए कहा, जब मैं सुबह-सुबह अपने खेत में गया तो मेरे खेत में एक लाश पड़ी हुई हैं आप जल्द से जल्द आ जाइए।
पुलिस वालों को और एना के परिवार वालों को कहीं ना कहीं कोई ना कोई डर था कि कहीं यह लाश एना की तो नहीं है इसीलिए सब के सब वहां खेत में पहुंच गए। जैसे ही वह लोग खेत में पहुंचे वहां का दृश्य बहुत भयानक था। उस दृश्य को देख कर वहा मौजूद सबकी रूह काप गई। इतना भयानक कि आधे लोगों ने तो आंखें ही बंद कर ली थी।
दरअसल वहां पर खेत में एक ऐसी लाश थी जिसका आधा मुंह कटा हुआ था। और उस लाश को इतनी बेरहमी से मारा गया था कि इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता । लाश ऐसी थी कि उसका मुंह भी नहीं दिख रहा था इसीलिए इस चीज का अंदाजा लगाना की लाश किसकी है यह पुलिस वालों के लिए और यहां तक की एना के परिवार वालों के लिए भी मुश्किल था।
पहले तो एना के परिवार वालों ने भी इस चीज से इनकार कर दिया था कि यह तो एना का मुंह है ही नहीं। लेकिन वहां एना के कपड़े पड़े हुए थे और जैसे ही एना के परिवार वालों ने उस लाश के हाथ और पैरों को देखा तो उन्हें पता चल गया कि यह हमारी ही एना है। उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी बेटी को इतनी बुरी तरह इतनी बेरहमी से और बेदर्दी से मारा गया है।
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट चौंकाने वाली थी, उसमें लिखा था की एना के सर को पिज़्ज़ा की स्लाइस की तरह काटकर उसके अंदर एसिड भरा गया था। इस बात को सुन कर खुद पुलिस चौक गई, पहले तो पोस्ट मार्टम में पता चला कि एना का रेप नही हुआ है। लेकिन बादमे इस बात का भी खुलासा हुआ था की एना के साथ बार बार रेप किया गया था।
एना की केस की जांच पड़ताल चल ही रही थी इसी बीच पुलिस ने एना के परिवार वालों से एना के बारे में कुछ बाते पूछी की एना की किसी से कोई दुश्मनी थी ? एना के परिवार वालो ने कहा कि उन्हें एना की दोस्ती के बारे में ज्यादा पता नहीं है लेकिन जहां तक हम जानते हैं हमारी बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
अब एना का केस NBI के पास आ चुका था, उन्होंने सबसे पहले सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किए, उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जिसमें उन्होंने देखा कि एना सड़क पर चल रही है लेकिन अकेले नहीं किसी के साथ, अब उस व्यक्ति के बारे में पता लगाना मुश्किल था कि, वह कौन है? क्युकी वो लड़का सिर्फ पीछे से दिख रहा था। अब एना के सारे दोस्तो से बात होती रही , सबको थाने बुला कर अलग अलग तरीके से पूछ ताच की गई लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला ।
फिर एक और खुलासा हुआ कि एना का ब्रेकअप हुआ था और उसका बॉयफ्रेंड से भी पूछ ताछ की गई । कई सवाल जवाब होने के बाद बॉयफ्रेंड वॉकर को गिरफ्तार करके उसपर मुकदमा दर्द किया गया।
लेकिन क्या यही सच था ? क्या वॉकर ने ही एना को इतनी बेरहमी से मारा था? यही सोच कर पूरा फिलीपियन विरोध कर रहा था।
लेकिन अभी पूरा सच सामने ही नहीं आया था। जिस सच को पुलिस और एना के परिवार वाले सच मान रहे थे दरअसल वो तो सिर्फ आधा सच था!
क्या था पूरा सच?
इसे जानने के लिए दूसरी कड़ी को समझने की जरूरत है। क्योंकि कड़ी से कड़ी जोड़कर ही असली सच सामने आता है।
Stay tuned for second part !