chudail story in hindi:हेलो दोस्तों आज की कहानी है एक गाँव रामनगर की यह एक छोटा सा गांव है जो उत्तराखंड के पास है रात को अक्सर लोग गाँव में जल्दी अपने घरों में चले जाते है क्यूंकि वहाँ पर जंगली जानवरो के खतरा होता है |
इसी गांव में एक लड़का मुकुल अपनी माँ के साथ रहता था।उसकी गाँव से बाहर सड़क पर एक चाय की टपरी थी उसी से दोनों के गुज़ारा चलता था। उस गाँव में एक अफवाह थी की वहाँ एक डायन रहती है पर वहाँ के ज्यादातर लोग इसे अफवाह ही मानते थे। मुकुल भी इन सब बातों में यकीन नहीं करता था पर उसकी माँ को यकीन था कि वो डायन सच में है वो अक्सर मुकुल को समझाया करती थी की घर आते वक़्त किसी भी अनजान औरत पर भरोसा ना करें वो कहता “माँ तुम ज्यादा चिंता ना किया करो कुछ नहीं होगा मुझे “और हंस देता था।
Chudail story : Pool waali chudail
एक बार की बात है शाम के समय था मुकुल घर की और आ रहा था वह मोटरसाईकिल पर था एक सुन्दर सी लड़की किनारे पर खड़ी थी उसने हाथ के इशारा किया और रुकने को कहा मुकुल रुक गया।
“क्या हुआ आपको कही जाना है ” मुकुल ने पूछा
उसने कहा “हाँ आगे गाँव में मेरा घर है आप मुझे वहाँ छोड़ देंगे मुकुल बोला “अच्छा मेरा घर भी वही है आपको पहले कभी देखा नहीं “
वह लड़की बोली “मेरा नाम सुधा है में अपने चाचा के पास थी मेरे माता-पिता यही रहते थे उनके देहांत के बाद काफ़ी वक़्त के बाद में यहाँ आयी हूं”।
मुकुल ने कहा ठीक है में आपको छोड़ देता हूं। उस दिन के बाद मुकुल और सुधा में काफ़ी दोस्ती हो गयी। मुकुल की माँ भी सुधा के साथ काफ़ी खुश थी अक्सर उनका मिलना जुलना होता रहता था। मुकुल की माँ उनको साथ में देखकर बेहद खुश थी उसने उन दोनों की शादी करनी की सोची उसने सुधा के चाचा को फोन लगाकर उनके रिश्ते की बात की उन्होंने कहा वो काफ़ी बीमार है आ नहीं पाएंगे वो इस रिश्ते से खुश है उन्होंने वही से अपना आशीर्वाद दिया और उन दोनों की शादी सादा तरीके से घर में ही हो गयी।
सब कुछ सही चल रहा था कि
अचानक उस गांव के घरों के बच्चे गायब होने लगे। गाँव वाले काफ़ी परेशान थे मुकुल भी यह सोचकर परेशान था कि ऐसा कौन कर रहा है सभी गांव वालों ने अपने घरों कि पहरेदारी करना शुरू कर दी। कुछ दिन तक सब सही चलता रहा। एक दिन सुधा कि पड़ोस वाली भाभी अपने दोनों बच्चों को सुधा के पास अकेले छोड़कर किसी काम से बाहर चली गयी जब वह वापस आयी तो मुकुल के घर के पास भीड़ इकट्ठा थी और सुधा एक कोने में रो रही थी उसने पूछा तो पता चला दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और वो थोड़ी देर के लिए अंदर गयी थी जब बाहर आयी तो बच्चे नहीं थे। उन बच्चों की माँ भी रोने लगी सबने उसे संभाला सभी को लगा वो डायन फिर वापस आ गयी।
Hindi Horror Story : Vo kaali Raat
उसी रात जब सब सो रहे थे मुकुल कि नींद अचानक खुली उसने देखा सुधा कमरे में नहीं थी वो बाहर आकर सुधा को ढूंढ़ता है उससे घर के पीछे से कुछ आवाज आती है वह चुपचाप जाकर देखता है तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है।
सुधा का वो रूप उसने पहले कभी नहीं देखा था वो इंसानी मांस खा रही थी वो समझ चूका था कि सुधा ही वो डायन है जो बच्चों को गायब करती है और उन्हें मारकर खा जाती है। तभी सुधा की नज़र मुकुल पर पड़ती है उसका भयानक चेहरा और लाल आँखों को देखकर वो डर जाता है।
सुधा मुकुल की तरफ देख की तरफ देख कर कहती है “आखिर तुझे पता चल ही गया की में कौन हूं तुझसे शादी करके इस गांव के लोगों का भरोसा जीता ताकि मुझपर कोई शक ना करें मैं यहाँ के सभी बच्चों को खा जाउंगी ” यह सुनकर मुकुल चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागता है सभी गांव वाले एकजुट हो जाते है वो सबको बताता है की सुधा ही डायन है सभी मशाले लेकर मुकुल के घर की तरफ जातें है और सुधा को पकड़ लेते है और उसे पेड़ से बांधकर जला देते है और वह डायन मर जाती है। पर इस हादसे का मुकुल पर बहुत गहरा असर होता है और वो पागल हो जाता है।